अभिनेत्री और बिजनेस वूमेन के बाद…..लेखिका बनी आलिया

129

आलिया भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री में से एक हैं। वह कुछ सालों से हर किसी की फेवरेट बन गई हैं। बेहतरीन अभिनेत्री से लेकर बिजनेस वूमेन के साथ-साथ अब वह लेखक भी बन गई है, तभी तब उन्हें मल्टी टैलेंटेड कहा जाता है। दरअसल राहा की मम्मी आलिया ने अभिनय के साथ ऐसी कई चीजों में इनवेस्ट किया है जो उनके फ्यूचर के लिए फायदेमंद है। उनका एड-ए-मम्मा नाम का क्लोथिंग ब्रांड भी है। आलिया का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। जिसका नाम इंटरनल सनशाइन है। अब वह लेखक भी बन चुकी हैं, उन्होंने अपनी पहली किताब की झलक फैंस के साथ शेयर की है।
आलिया ने बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के तहत किताबों की एक सीरीज पर काम कर रही हैं। बच्चों की पिक्चर बुक की सीरीज की पहली किताब ‘एड फाइंड्स ए होम’ पेश की है, जिस पर तन्वी भट्ट ने चित्र बनाएं हैं।
आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘एक नया रोमांच शुरू हो रहा है ‘एड फाइंड्स ए होम’ एड-ए-मम्मा की दुनिया से किताबों की एक नई सीरीज की शुरुआत है। मेरा बचपन कहानियों और कहानीकारों से भरा था और मैनें भी यह सपना देखा था कि एक दिन मैं अपने अंदर के उस बच्चे को बाहर निकाल कर किताबों में डालूंगी, मैं अपने साथी कहानीकारों की आभारी हूं। जिन्होंने अपने शानदार विचारों, इनपुट और कल्पना से हमारी पहली किताब को जीवंत करने में मदद की। इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं।’ वहीं आलिया अपनी बुक लॉन्च इवेंट के दौरान मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंची।

Leave A Reply

Your email address will not be published.