कच्छ के बाद अब दक्षिण गुजरात के वलसाड में भूकंप का झटका

220

अहमदाबाद| दक्षिण गुजरात के वलसाड में भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई| हांलाकि भूकंप की तीव्रता मामूली होने से कोई नुकसान की खबर नहीं है| वलसाड जिले के धरमपुर तहसील में भूकंप का झटका महसूस किया गया| सुबह करीब 11 बजे के आसपास 2.5 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया| भूकंप का केंद्र वलसाड जिले के धरमपुर तहसील के मोळाआंबा गांव के पास दर्ज किया गया| इससे पहले कल कच्छ जिले के रापर समेत वागड़ इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे| जिसमें 4.0 तीव्रता के भूकंप से वागड़ की जमीन थर्रा उठी| कच्छ में रात 8 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए| जिससे लोग घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े| भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई| भूकंप के झटके कच्छ जिले के रापर से लेकर भचाऊ, गांधीधाम तक के इलाकों में महसूस किए गए| इस भूकंप का केंद्र रापर से 26 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया| गौरतलब है 4 दिन पहले उत्तरी गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे| जिसमें पाटण, पालनपुर, मेहसाणा और अहमदाबाद समेत कई शहरों में लोगों ने 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया| भूकंप का केंद्र पाटण से 13 किमी दूर चाणस्मा तहसील के सेवाला गांव में दर्ज किया गया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.