पुतिन के बाद पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को किया फोन, रूस से जंग खत्म करने पर चर्चा

66
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की। उन्होंने कहा कि भारत और यूक्रेन के द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर व मजबूत बनाने पर विस्तार से बातचीत हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर ‘युद्धविराम’ और रूस के साथ दो साल से अधिक समय से जारी युद्ध को खत्म करने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को यथाशीघ्र समाप्त करने की दिशा में भारत निरंतर समर्थन करता रहेगा।’
रूस और यूक्रेन का संघर्ष खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया
प्रधानमंंत्री ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि भारत जन-केंद्रित दृष्टिकोण से निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। पीएम मोदी और जेलेंस्की ने बताया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने और संघर्ष का रास्ता छोड़कर आगे बढ़ने के लिए पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत ने दोनों पक्षों के बीच सभी मुद्दों के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के सभी प्रयासों का समर्थन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करना जारी रखेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को भारत की तरफ से मिल रही निरंतर मानवीय सहायता के लिए आभार प्रकट किया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.