जबलपुर : अग्निवीर भर्ती में महिलाओं ने दिखाया दम, 410 उम्मीदवारों ने लिया भाग

15

जबलपुर । सेना पुलिस में महिला अग्निवीर बनने मप्र और छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवार की बुधवार से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मप्र और छत्तीसगढ़ की करीब 410 महिला उम्मीदवारों ने आज बुधवार तड़के बरसात के बीच रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) के खेल परिसर पहुंची। जहां महिला उम्मीदवार 16 सौ मीटर की दौड़ कराई गई। दौड़ में 192 महिला उम्मीदवार ही सफल हो सकीं। जिसके बाद उन्हें 3 फीट ऊंची कूद, 10 फीट लंबी कूद जैसी दक्षता परीक्षाओं से शामिल किया गया। बिगड़ते मौसम को देखते हुए आर्मी भर्ती कार्यालय ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी, लिहाजा तमाम प्रक्रिया बड़ी आसानी से संचालित होती रही। मैदान में दम खम साबित करने वाली महिला उम्मीदवारों में से सफल उम्मीदवारों का कल एमएच हॉस्पिटल में मेडिकल कराया जाएगा ।

बायोमेट्रिक जांच के लिए बनाई अलग सेल

भर्ती के दौरान उम्मीदवारों के दस्तावेजों से लेकर बायोमेट्रिक जांच के लिए अलग से सेल बनाई गई थी। जिसमें सेना के कर्मचारी तैनात थे। वहीं प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही महिला उम्मीदवार मैदान में दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रक्रिया में शामिल हो पायीं। गत अप्रैल माह में भर्ती के लिए कुल 805 महिला उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। जिसमें छत्तीसगढ़ की 103 और मध्यप्रदेश की 702 महिला उम्मीदवार शामिल थी। जिसमें से आज मैदान में 410 ही पहुंची ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.