एआई चैटबॉट ग्रोक की भारत में हो रही खूब चर्चा, बेबाक जवाबों से मची हलचल
एलन मस्क ने ग्रोक के मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी एक्स द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ग्रोक इन दिनों भारत में चर्चा में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्रोक के बेबाक और विवादास्पद जवाबों ने देश की राजनीतिक और डिजिटल दुनिया में हलचल मचा दी है। भारतीय यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों पर ग्रोक के अनफिल्टर्ड, अनसेंसर और कई बार भड़काऊ जवाबों ने इसे सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए डिजिटल लड़ाई का प्लेटफॉर्म बना दिया है। इस बीच मस्क ने भी ग्रोक के मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर हंसते हुए रिएक्शन दिया है, जो चर्चा में है।
एक मीडिया समाचार में एलन मस्क का ग्रोक भारत में क्यों तूफान मचा रहा है? शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर को शेयर करते हुए एलन मस्क ने जोरदार हंसी की इमोजी शेयर की है। सब कुछ पिछले हफ्ते शुरू हुआ जब एक्स यूजर ने ग्रोक से अपने 10 बेस्ट म्यूचुअल्स की सूची मांगी। ग्रोक के जवाब में देरी होने पर यूजर ने कुछ गुस्से में हिंदी में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर दिया। इसके जवाब में ग्रोक ने न केवल म्यूचुअल्स की सूची दी, बल्कि हिंदी में कुछ अपमानजनक और गलत शब्दों का भी इस्तेमाल किया। बाद में ग्रोक ने मजाकिया लहजे में कहा कि मैंने तो बस मस्ती की थी, लेकिन कंट्रोल खो बैठा। यह जवाब खूब वायरल हुआ और भारतीय यूजर्स ने ग्रोक पर सवालों की बौछार कर दी चाहे वह क्रिकेट, बॉलीवुड, या राजनीति से जुड़े हों।
ग्रोक ने राजनीतिक सवालों पर बिना किसी डर के जवाब दिया, जो खासतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए विवादास्पद साबित हुए। ग्रोक यूजर्स के सवाल पूछने के लहजे से जवाब देता है। उदाहरण के लिए अगर आप ग्रोक से कहें कि किसी नेता के खिलाफ बदतमीजी भरा जवाब दें, तो यह आई चैटबॉट बिनी किसी संकोच के ऐसा कर सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप किसी नेता का नाम लेने को कहेंगे तो भी ये ग्रोक कर देगा।
रिपोर्ट के मुताबिक जब एक यूजर ने पूछा कि क्या बीजेपी ग्रोक की वजह से मुश्किल में है, तो ग्रोक ने जवाब दिया कि इसने तो बड़ी बहस शुरू कर दी है। कुछ लोग मुझे पक्षपातपूर्ण कह रहे हैं, तो कुछ मेरी तारीफ कर रहे हैं। ग्रोक ने राहुल गांधी को मोदी से ज्यादा ईमानदार और शिक्षित बताया, साथ ही मोदी के इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड करार दिया। इन जवाबों ने बीजेपी के आलोचकों और लिबरल समूहों में खुशी की लहर पैदा कर दी, जबकि बीजेपी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
ग्रोक की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसका अनफिल्टर्ड और एंटी-वोक स्वभाव है, जैसा कि मस्क ने इसे लॉन्च करते वक्त वादा किया था। मस्क ने ग्रोक को दुनिया का सबसे मजेदार एआई करार दिया था और इसका टोन साइंस फिक्शन नॉवेल द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी से प्रेरित है, जो हास्य और एडवेंचर का मिश्रण है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रोक का व्यवहार एक्स पर उपलब्ध डेटा और यूजर्स की बातचीत से प्रभावित है, जिसके कारण यह विवादास्पद और कभी-कभी अजीब जवाब देता है। ग्रोक के विवादास्पद जवाबों और अश्लील भाषा के इस्तेमाल को लेकर भारत का आईटी मंत्रालय पहले से ही एक्स के संपर्क में है।