मध्यप्रदेश में 29 सीटों पर बीजेपी के सभी उम्मीदवार आगे
राजगढ़ में दिग्विजय तो छिंदवाड़ा में नकुलनाथ भी पीछे
भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम आना शुरु हो गए हैं। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो सहित बीजेपी सभी 29 सीटों पर आगे है। इंदौर में बीजेपी 2 लाख की लीड पार कर गई। बीजेपी भिंड में 7347 और ग्वालियर में 8231 वोटों से आगे चल रही है। यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है। उधर, राजगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार से पीछे चल रहे दिग्विजय सिंह ने काउंटिंग रुकवा दी। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस दल को कितनी सीटें मिल रही और कौन जीत रहा है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस 27 सीटों पर चुनाव लड़ी है।
इंदौर : बीजेपी के शंकर लालवानी 2,22,681 से ज्यादा वोटों से आगे।
विदिशा : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 1,50,870 वोटों से आगे चल रहे हैं।
गुना : बीजेपी के केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 लाख 5 हजार वोटों से आगे हैं।
खजुराहो: बीजेपी के वीडी शर्मा 108949 वोटों से आगे चल रहे हैं।
भोपाल: बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा 12619 मतों से आगे हैं।
छिंदवाड़ा: बीजेपी के बंटी साहू 20588 वोटों से आगे चल रहे हैं।
राजगढ़ : बीजेपी के रोड़मल नागर 16616 वोटों से आगे।
टीकमगढ़: बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक 24136 वोटों से आगे हैं।
भिंड : बीजेपी की संध्या राय मात्र 7343 वोटों से आगे चल रही हैं।
रीवा : बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 14146 वोटों से आगे हैं।