सिवनी में एंबुलेंस की रफ्तार बनी काल, एक्सीडेंट में 4 की मौत, 5 घायल

336

सिवनी: जिले के धूमा क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर रोड पर धारपाठा ग्राम के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां राहगीर को टक्कर मारकर एम्बुलेंस खम्बे से टकराकर खेत में जा घुस गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इलाज कराने जा रहा था परिवार

दरअसल, आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एबंलेंस में सवार होकर परिवार के एक घायल सदस्य का उपचार कराने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-34 पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पैदल जा रहे व्यक्ति से टकराकर अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकरकर खेत में घुस गई. इस हादसे में  4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि 5  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस ने सिविल अस्पताल लखनादौन में भर्ती कराया है. इनमें से 2 महिलाओं को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे का शिकार हुआ परिवार मूलतः बिहार का बताया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.