राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिका ने जताई खुशी, कहा- आतंकवाद से निपटने के लिए साथ काम करते रहेंगे

26
वॉशिंगटन। पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है। लंबी कोशिशों के बाद भारत लाए गए राणा से अब सरकारी एजेंसियां पूछताछ करेंगी। माना जा रहा है कि, राणा 2008 के हमलों को लेकर कई बड़े खुलासे कर सकता है। इसी बीच इस मामले पर अमेरिका की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिका ने भारत के साथ वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता को दोहराया है।
अमेरिका ने राणा के प्रत्यर्पण पर जताया गर्व
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका ने मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के भारत के प्रयासों का लगातार समर्थन किया है। उन्होंने राणा के प्रत्यर्पण पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब भारत के कब्जे में है और हमलों में उसकी भूमिका के लिए उसे मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।  ब्रूस ने कहा,  9 अप्रैल को अमेरिका ने तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किया ताकि वह 2008 के भयानक मुंबई आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में अपनी भूमिका के लिए न्याय का सामना कर सके। इन हमलों में 166 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। ये हमले पूरी दुनिया को हिला कर रख देने वाले थे। उन्होंने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका लंबे समय से भारत के इन प्रयासों का समर्थन करता रहा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाए। जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है, अमेरिका और भारत मिलकर वैश्विक आतंकवाद के खतरे से लड़ना जारी रखेंगे। राणा अब भारत की हिरासत में है और हम इस परिणाम को लेकर खुश हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.