JABALPUR: बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज बीजेपी पार्षद ने की आत्मदाह की कोशिश

विद्युत केन्द्र के सामने हंगामा, कहा शिकायत की तो टारगेट कर रहे

215

जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित पाटन विद्युत केन्द्र के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों ने माचिस छीनकर पुलिस को खबर दी. पुलिस ने पार्षद द्वारा दी गई शिकायत पर जांच करने का आश्वासन दिया है. शाम करीब 4.30 बजे भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा मोटरसाइकिल से पाटन विद्युत केंद्र पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. मौके पर मौजूद सहयोगियों ने उन्हें रोक लिया. घटना के बाद बिजली विभाग के कार्यालय में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पार्षद सत्यम मेहरा का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर, एसपी और स्थानीय विधायक से शिकायत की थी। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद से ही बिजली विभाग के अधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।

शनिवार को बिना किसी पूर्व सूचना के पार्षद के घर की बिजली काट दी गई। जानकारी मिलते ही एसडीएम मानवेंद्र सिंह बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद पार्षद के घर की बिजली दोबारा जोड़ी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.