जबलपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा का आज बुधवार 27 मार्च को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक 25 मार्च सोमवार को होली के दिन वे शाम के वक्त कटंगा स्थित अपने घर पर थे। तभी अचानक किसी काम की वजह से वह छत पर पहुंचे, पैर फिसलने की वजह से नीचे गिर पड़े थे । इस घटना के बाद उन्हें सिर एवं अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आ गई थी। जिन्हे तत्काल उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां पर आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।