Jabalpur : खजरी खिरिया स्थित बने गोदाम में मिले गोला-बारूद को डिफ्यूज करने में जुटी सेना की टीम, तस्वीरों के जरिए देखिए पूरा ऑपरेशन
जबलपुर । मुख्यालय मध्य भारत क्षेत्र ने सीओडी जबलपुर को रजा मेटल इंडस्ट्रीज के परिसर में बिखरे खतरनाक यूएक्सओ को हटाने का काम सौंपा। विगत 25 अप्रैल को खजरी-खिरिया में हुए विस्फोट में 2 मौतें होने के बाद जबलपुर के लोगों में ऐसे और विस्फोटों का डर बैठ गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और एनआईए की टीमों को इस घटना की जांच-पड़ताल की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि यूएक्सओ को हटाकर जगह को सुरक्षित बनाने का अंतिम कार्य बाकी रह गया था।
ऑपरेशन में लगी है विशेषज्ञों की टीम
जिला मजिस्ट्रेट जबलपुर ने इस संबंध में मुख्यालय मध्य भारत एरिया से सहायता की मांग की थी। तत्पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, जीओसी, एमबी एरिया ने सीओडी जबलपुर को सभी यूएक्सओ को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने के निर्देश दिये, उसी के आधार पर मेजर जयदीप के नेतृत्व में सीओडी जबलपुर की एक टीम ने यूएक्सओ को स्थानांतरित करने का कार्य शुरु कर दिया और यूएक्सओ के सुरक्षित निपटान के लिए एलपीआर खमरिया डिमोलिशन ग्राउंड में ले जाया गया। पूरा ऑपरेशन सप्ताह के अंत तक पूरा होने की संभावना है, जहां सीओडी की टीम ने विशेषज्ञों की देखरेख में भारी मात्रा में अनएक्स्प्लोडेड ऑर्डनेन्स को ध्वस्त किया जाएगा। इस अवसर पर मध्य भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने बताया कि सेना ऐसे किसी भी ऑपरेशन को करने में सक्षम है और नागरिक प्रशासन को पूरा समर्थन देती रहती है। स्थिति का आंकलन करने और निकासी कार्यों में शामिल अधिकारियों को जानकारी देने के लिए जीओसी ने स्वयं साइट का दौरा किया था।