जबलपुर । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज सोमवार 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे, विधायक सुशील तिवारी, विधायक अशोक रोहाणी, जिला अध्यक्ष प्रभात साहू आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि आज से केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही जनता के आशीर्वाद एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम से विजय का शंखनाद हो गया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे की एक ऐतिहासिक और प्रचंड जीत होने जा रही है ।
तेजी से बढ़ हो रहा शहर का विकास
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने कहा कि भाजपा के पक्ष में सकारात्मक माहौल है, जिसमें कार्यकर्ता अपनी मेहनत करते हुए अनुकूल परिणाम की ओर आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति है जो जनता तक मोदी की राम-राम पहुंचा रही हैं । उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जबलपुर की तेजी से बढ़ रही विकास की गति को निरंतर जारी रखना है क्योंकि जबलपुर महानगर की श्रेणी में शामिल हो गया है इसके साथ ही यहां के नागरिकों को भी महानगरीय सुविधाएं उपलब्ध हो पूरे देश में हमारा शहर प्रमुख महानगरों में अग्रणी स्थान पर हो इस लक्ष्य के साथ काम करना हमारी प्राथमिकता होगी । प्रत्याशी आशीष दुबे ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव हेतु केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ है एवं चुनाव कार्यालय भाजपा कार्यकर्ता के लिए आस्था का स्थान होता है कार्यकर्ता पूर्ण मनोरथ से काम करेंगे जिससे भाजपा की जीत का आधार मजबूत होगा ।
कांग्रेस में मची भगदड़
कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है । जो लोग भाजपा ज्वाइन नहीं कर पा रहें हैं, वे किसी न किसी रूप में मन मारकर कांग्रेस में है, उन् हें भी लग रहा है कि वो भाजपा के सदस्य बन जाए । उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा मोदीमय हो गई है । पूरी दुनिया नरेन्द्र मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता मानती है। यही वजह है कि आज हर दल का नेता जो कि देश में विकास चाहता है, जिनमें शिष्टाचार है वो भाजपा में आना चाहता है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का नगर आगमन कल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कल मंगलवार नगर आगमन हो रहा है । शहर पहुंचने के बाद वे सुबह 11.30 बजे मानस भवन में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात शाम 5 बजे शहीद स्मारक गोल बाजार में शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6 बज भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल पहुंचकर जबलपुर संभाग के क्लस्टर प्रभारियों की कोर कमेटी बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे शाम 7 बजे प्रेम नगर स्थित पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर एमसी डाबर के निवास स्थान में जाकर उनसे भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा डुमना से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे । जहां शाम 4 बजे वह पुन: वापस जबलपुर रात्रि विश्राम अगले दिन बुधवार को प्रात: जबलपुर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे ।