भोपाल। राजधानी के ऐशबाग इलाके में मंगलवार सुबह मंडला में पदस्थ एक एएसआई ने घर में घुसकर पत्नी और साली की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। दंपती के बीच पिछले पांच-छह सालों से पारिवारिक कलह चल रही थी। आरोपी एएसआई मंडला में पदस्थ है, जबकि उसकी पत्नी अपनी बहन के साथ भोपाल में रह रही थी।
घटना के समय आरोपी नौकरानी को धक्का देकर घर में घुसा और अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया था। नौकरानी ने आसपास के लोगों को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन उसके पहले ही एएसआई पत्नी और साली की हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। आरोपी दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ। देर शाम उसे मंडला पुलिस की मदद से मंडला में गिरफ्तार कर लिया गया।