Assembly polls: क्या जम्मू-कश्मीर में जल्द होने वाले हैं विधानसभा चुनाव? गृह सचिव के साथ चुनाव आयोग की बैठक कल
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ एक बैठक करेगा। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी। इससे पहले जम्मू में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि आयोग केंद्र शासित प्रदेश में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी या आंतरिक ताकत चुनाव प्रक्रिया को पटरी से नहीं उतार सकती। इससे पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ अहम बैठक कीर थी। इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई थी। आयोग के प्रतिनिधिमंडल में शामिल मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार, आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू ने अपने दौरे के दूसरे दिन जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन के साथ चर्चा की थी।