शिवराज का तेलंगाना दौरा: करीमनगर लोकसभा की कोर कमेटी बैठक में हुए शामिल, राम मंदिर-PM मोदी को लेकर कही ये बात
हर किसान की जिंदगी बदल गई
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने किसानों की ज़िंदगी बदल दी है, हर किसान के खाते में पैसा आ रहा है। तेलंगाना के भी लगभग 35 लाख किसानों के खाते में लगातार पैसा आ रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ये बात अलग है कि कुछ राज्यों ने ढंग से लागू नहीं की। मध्यप्रदेश जैसे राज्यों ने तो पीएम किसान सम्मान निधि में तो सीएम किसान सम्मान निधि भी जोड़ी है। फसल बीमा योजना के कारण अगर फसल को नुकसान पहुंचा तो उसकी पूरी भरपाई करने का काम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हुआ है और धान हो, चाहे गेहूं हो, भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री जी ने किसानों को अच्छा दाम देने के लिए एमएसपी पर खरीदी में कई रिकॉर्ड स्थापित करके किसानों की ज़िंदगी को भी बदला है।
देश स्वाभिमान के साथ सीना तानकर खड़ा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह कहा कि एक तरफ अयोध्या में 22 जनवरी को दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। कश्मीर से अनुच्छेद-370 समाप्त हुआ है। तीन तलाक जैसे काले कानूनों को समाप्त किया गया है। आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त किया गया है। देश की सीमाएं सुरक्षित की गई हैं और देश आज पूरे स्वाभिमान के साथ दुनिया में सीना तानकर खड़ा है। वहींं, चौहान ने कहा कि आप सोचिए अगर कोविड के समय नरेंद्र मोदी नहीं होते तो क्या होता। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, जिन्होंने तुरंत टास्क फोर्स बनाई और आठ महीने के अंदर कोविड से बचाने की वैक्सीन तैयार हो गई और 200 करोड़ डोज़ लगाकर उन्होंने करोड़ों भारतीयों की ज़िंदगी सुरक्षित की। साथ ही दुनिया के 100 देशों में भी वैक्सीन भेज दी, ताकि जिंदगियां बचाई जा सके।
रोटी-कपड़ा के बाद सबसे जरूरी है मकान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोटी-कपड़ा के बाद सबसे जरूरी चीज़ होती है मकान, ये भाजपा की ही सरकार थी जिन्होंने तेलंगाना सहित पूरे भारत में गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए। आयुष्मान योजना बनाकर करोड़ो लोगों का इलाज करवा कर जान बचाने का चमत्कार किया है। पहले गरीब बहनें चूल्हें पर खाना बनाती थी और धूएं की वजह से बीमार होती थी, किसी ने भी ये दर्द नहीं समझा। सिर्फ मोदी जी ने समझा और 10 करोड़ बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर धूएं से बचाया। वहीं चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी बहनों की जिंदगी बदलने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। आज प्रदेश में एक करोड़ 32 लाख लाड़ली बहनों के खातों में पैसा जमा हो रहा है।
भाजपा मां, बहन और बेटी के बारे में सोचती है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले उत्तर और मध्य भारत में बेटा-बेटी में भेद किया जाता था। बेटा ज्यादा लाड़ला होता था बेटी कम प्यारी होती थी। सेक्स रेसियो बदल रहा था, बेटे ज्यादा पैदा हो रहे थे बेटियां कम पैदा हो रही थीं और ये भेदभाव भगवान नहीं इंसान करता था। कई बार कोख को कत्लखाना बना दिया था। तब तय किया कि बेटी को बोझ नहीं वरदान बनाएंगे। इसलिए मैंने तय किया कि मध्यप्रदेश में बेटी पैदा होगी तो लखपति ही पैदा होगी। 5वीं से लेकर 12वीं तक बेटी के खाते में पैसे डालेंगे और 21 साल की उम्र में 1 लाख तक की राशि बेटी को मिलेगी। वहां से सफर शुरु हुआ। महिलाओं को 50% रिजर्वेशन स्थानीय निकाय के चुनाव में और पुलिस भर्ती में 35% आरक्षण बेटियों के लिए किया। इसके बाद लाड़ली बहना योजना शुरू की। भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो मां, बहन और बेटी के बारे में सोचती है।
हम सब एक परिवार हैं
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना, करीमनगर में आयोजित भाजपा की बैठक में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज करीमनगर आकर मैं बहुत खुश हूं और अत्यंत प्रसन्न हूं। अपने कार्यकर्ता भाई बहनों के बीच आकर मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे परिवार में ही आया हूं। हम सब एक परिवार हैं। मध्यप्रदेश में हुए चुनाव के बाद पहली बार निकला तो तेलंगाना आया हूं और उसमें भी करीमनगर आने का सौभाग्य मिला। मध्यप्रदेश में भारी विजय प्राप्त करके निकले हैं और इस संकल्प के साथ निकले हैं कि अब करीमनगर में भी बंदी संजय कुमार जी जीत का एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि आपका सौभाग्य है कि, ऐसे लीडर आपको मिले हैं, जो जुझारू और आपके लिए लड़ने वाले हैं।