Ayodhya: रजत हिंडोले पर भाइयों के साथ विराजमान हुए रामलला, दर्शन कर निहाल हुए भक्त

285
अयोध्या। राम मंदिर के गर्भगृह में विराजे रामलला शुक्रवार से हिंडोले पर स्थापित किए गए। हिंडोले पर विराजे रामलला सरकार का दर्शन कर भक्त निहाल होते रहे। ट्रस्ट की ओर से तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के पास रामभक्तों के लिए निशुल्क भंडारे का भी शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। यह भंडारा नित्य रक्षाबंधन तक चलेगा।
रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार पर्व की शुरुआत और समापन की मर्यादा के अनुरूप रामलला को पंचमी से पूर्णिमा तक 11 दिनों के लिए हिंडोले पर स्थापित किया गया है। गरिमा के अनुरूप रामलला का तीन फीट ऊंचा, दो फीट लंबा और एक फीट चौड़ा चांदी का झूला पिछले वर्ष ही निर्मित कराया जा चुका है। रामलला इसी झूले पर भाइयों के साथ विराजित किए गए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.