राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या चाक-चौबंद

5

अयोध्या। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को 16-17 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है। यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो मैसेज करके यह धमकी दी है। हालांकि पन्नू इससे पहले भी इस तरह की धमकी दे चुका है। धमकी के बाद एसपी ने पूरे अयोध्या का निरीक्षण कर सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया है, जो मौजूदा समय में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। अयोध्या में वैसे भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहते हैं। हर समय वहां पर सुरक्षाबलों की तैनाती बड़ी संख्या में रहती है। लेकिन, अब खालिस्तानी आतंकी ने इस मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है और सुरक्षा-व्यवस्था को पहले से भी ज्यादा दुरूस्त कर दिया गया है। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भारी सुरक्षाबलों के बीच ही श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जाती है। अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद पूरे अयोध्या के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

वीडियो की सत्यता की जांच
उन्होंने कहा, धमकी के संबंध में जो वीडियो सामने आया है, उसकी सत्यता की जांच की जा रही है, ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि इस धमकी में कितनी सच्चाई है, क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार लोगों के बीच खौफ पैदा करने के मकसद से भी इस तरह की झूठी धमकियां दी जाती हैं। ऐसे में वीडियो की सत्यता की जांच करना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.