जबलपुर : बाहरी गुंडों ने आकर साइंस कॉलेज के छात्रों पर किया था पथराव, कार्यवाही की मांग कर छात्रों ने किया प्रदर्शन
जबलपुर। सोमवार को साइंस कॉलेज में दो गुटों बीच हुए टकराव को लेकर आज मंगलवार 16 जनवरी को विक्रम छात्रावास के छात्रों ने साइंस कॉलेज में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सिविल लाइन थाने का भारी पुलिस बल तैनात रहा। विक्रम छात्रावास में रहने वाले छात्र विक्रम वंशकार ने बताया कि सोमवार को हुए पथराव के पीछे बाहरी गुंडों का हाथ है। जो आए दिन कॉलेज के अंदर आकर छात्रों के साथ गुंडागर्दी करते हैं। छात्रों ने बताया कि उन्हें इन गुंडो से जान का खतरा बना हुआ है।
कैंटीन में हुआ था विवाद
विक्रम छात्रावास के छात्रों ने बताया कि सोमवार को कॉलेज की कैंटीन में आए थे। इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद भारी लोगों ने उन्हें कैंटीन पर बैठने मना किया वाद विवाद की स्थिति बन गई। इसके थोड़ी देर बाद में वापस छात्रावास आ गए। शाम को लगभग 5 बजे छात्रावास के बाहर भारी मात्रा में लड़के आए और छात्रावास में पथराव करने लगे। इस दौरान कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए। छात्रों ने बताया कि गुंडों ने उन्हें धमकी दी है कि हम यदि कॉलेज में दिखते है, तो हमें जान से मार देगें। ये लोग सारे दिन कॉलेज में आतंक फैलाते है और कॉलेज के छात्रों को धमकाते हैं।
पेपर देने जाने से डर रहे छात्र
विक्रम छात्रावास के छात्रों ने बताया कि बाहरी लडके कॉलेज आकर लड़कियों पर गंदे कमेंट भी करते हैं।
वही 17 जनवरी से उनके पेपर शुरू हो रहे हैं, ऐसे में गुंडों द्वारा दी गई धमकी से उनमें भय का माहौल व्याप्त है। और परीक्षा देने जाने से डर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि बाहरी लड़कों ने सरकारी सम्पत्ति (छात्रावास) को क्षति पहुंचाई है। इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।