उज्जैन। शिवनवरात्रि महोत्सव के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान का प्रतिदिन अलग अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जा रहा है। कल शिवनवरात्रि के अष्टम दिवस सांध्य पूजन के पश्चातभगवान श्री महाकालेश्वर एवं माँ भगवती पार्वती ने सभी भक्तों को श्री उमा-महेश स्वरूप में दर्शन दिए। जिसके बाद आज श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में कालो के काल बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान मस्तक पर त्रिपुंड, सूर्य, चंद्र और मखाने की माला पहनकर श्रंगारित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर मे आज सुबह 4 बजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल को रुद्राक्ष, मखाने व आंकड़े की माला अर्पित की गई। इस श्रृंगार के बाद फिर उन्होंने भस्म रमाई। जिसके बाद भक्तों ने इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया और जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.