बच्चे की हत्या की जांच में पुलिस की मदद नहीं कर रही आरोपी मां सूचना सेठ; हिरासत बढ़ाई गई

23
 पणजीगोवा की एक अदालत ने सोमवार को सूचना सेठ की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी है। महिला पर अपने चार साल के बेटे की हत्या करने का आरोप है। अदालत को बताया गया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही है। छह दिन की शुरुआती पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद आरोपी महिला को आज अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि अभी इस बात का पता लगाना बाकी है कि महिला ने किस मकसद से अपराध किया। अलग रह रहे पति वेंकट रमन के बयानों से उसका आमना-सामना कराना है। 

चित्रदुर्ग से गिरफ्तार हुई थी आरोपी महिला

एआई स्टार्ट अप की सीईओ रही सूचना को आठ फरवरी को चित्रदुर्ग (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया था। तब वह टैक्सी में बेटे के शव के साथ यात्रा कर रही थी। इसके बाद उसे वापस गोवा लाया गया। फिर मापुसा नगर की एक अदालत में पेश किया गया। जिसने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

जांच में सहयोग नहीं कर रही आरोपी: पुलिस

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला पूरी तरह से जांच में सहयोग नहीं कर रही है। वह इस बात से इनकार कर रही है कि उसने अपने बेटे की हत्या की है। उन्होंने कहा, बच्चे की लाश एक बैग में मिली थी। लेकिन, उसने इस बात को कबूलने से इनकार किया कि उसने बच्चे की हत्या की है। अधिकारी ने कहा, महिला बार-बार दावा कर रही है कि बच्चे की मौत का जिम्मेदार उसका पति है।

‘अब तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं’

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, हम उससे पूछताछ के लिए और ज्यादा वक्त चाहते थे। इसलिए, हमने उनसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। हमें उसका डीएनए नमूना लेने जैसी प्रक्रियाएं भी पूरी करनी हैं। हमें अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चला है।

पुलिस ने अदालत में क्या कहा

पुलिस ने अदालत में कहा, हम महिला और बच्चे का डीएनए परीक्षण कराना चाहते हैं। जिसके लिए नमूने एकत्र करने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है। सूचना के पति वेंकट का बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जांच अधिकारी उनके बयान की जांच करना चाहते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.