बहराइच: पकड़ा गया एक और भेड़िया, नदी के किनारे वन विभाग ने किया कैद, अभी दो नरभक्षी भेड़िए मिलने बाकी
घरों में लगवाए जा रहे दरवाजे
इसके पहले बुधवार को वन मंत्री के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां दरवाजे लगवाए जा रहे हैं। इसके लिए सीएसआर समेत अन्य फंड से पैसा दिया जा रहा है। गांवों में रात्रि गश्त किया जा रहा है। आमजन व महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है।
वन मंत्री ने कहा कि भेड़िया प्रभावित गांवों में जिन घरों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय की व्यवस्था कराई जा रही है। गांवों में प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पीएसी भी होगी तैनात
डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि गांवों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है। गांव में पीएसी भी लगाई जा रही है। उम्मीद है कि जल्द बचे भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा। इस दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा विधायक सरोज सोनकर, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, डीएफओ आकाशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट बी. शिवशंकर भी मौजूद रहे।
पांच मौतें पुष्ट, दो संदिग्ध : रेणु सिंह
मुख्य वन संरक्षक लखनऊ रेणु सिंह ने कहा कि भेड़िये लगातार हमले कर रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हुई है। हमले में पांच मौतें तो पुष्ट हैं, लेकिन दो मौतें संदिग्ध हैं, जिनकी जांच की जा रही है। तीन भेड़िये परेशानी का सबब बने हैं। हमारी टीमें लगी हैं। हम यहां से तब तक नहीं जाएंगे, जब तक सभी भेड़िये पकड़ नहीं लिए जाते।