जबलपुर : जन्मोत्सव पर गर्भगृह से बाहर निकलेंगे बाल हनुमान, साल में एक बार होते हैं दर्शन

39

जबलपुर। प्रभू श्रीराम भक्त पवनसुत श्री हनुमान के जन्मोत्सव पर 23 अप्रैल को ग्वारीघाट रोड स्थित रामलला मंदिर में गर्भगृह से बाहर निकलकर बाल हनुमान श्रीरामलला अपने सभी भक्तों को आर्शीवाद देगें। इस संबंध में रजत गणेश धाम एवं श्रीरामलला मंदिर के मुख्य पुजारी में से एक आचार्य पं. प्रमोद तिवारी ने बताया कि जन्मोत्सव के दिन श्रीरामलला बाल रूप में सभी को दर्शन देगें एवं इस दौरान मंदिर परिसर में विविध आयोजन के साथ-साथ सभी भक्त अपनी-अपनी कामनाएॅं पूर्ण होने के लिए मन्नतों की अर्जियॉं लगायेगें। पं. श्री तिवारी ने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल को श्रीरामलला मंदिर परिसर में पूजन भंडारे के साथ हवन होगा। इसमें सवा लाख नारियलों की आहुतियां डाली जाएंगी। इसके साथ ही हजारों भक्तों ने हनुमान जी के दरबार में अर्जी लगाई जायेगी। उक्त जानकारी (व्यवस्थापक) आचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को रामलला में विराजमान पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव धूमधाम से हर्ष उल्लास से मनाया जायेगा। जन्मोत्सव का शुभारम्भ सुबह 7:30 बजे से बाल हनुमान को गर्वगृह से निकाल कर दर्शनार्थियों के साथ विधिवत स्थापित किया जाएगा। इसके बाद मंत्रोचार के साथ पूजन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। सुबह 9:30 बजे से हवन होगा, जिसमें लगभग सवा लाख नारियल से आहुतियाँ डाली जाएंगी।

वर्ष में एक बार दर्शन देते हैं बाल हनुमान

इस दिन मंदिर के गर्भगृह स्थापित गुरु परम्परा में प्राप्त अतिप्राचीन द्वापर युग की एक अद्भुत चमत्कारिक बाल हनुमान प्रतिमा को सार्वजनिक पूजन दर्शन के लिए मंदिर में गर्भगृह से बाहर निकाला जाता है। विशेष उल्लेखनीय है कि लोग परम्परा से अलग हटकर सिद्ध है प्रतिमा के दर्शन पूजन एवं स्पर्श का मौका इस दिन पुरुष श्रद्धालों के साथ-साथ महिला भक्तजनों को भी बिना किसी भेदभाव के दर्शन मिलते हैं। व्यवस्थापक पंडित प्रमोद तिवारी ने हनुमान भक्तों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.