नई दिल्ली। देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसके लिए साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। अब फर्जी केवाईसी (केवीईसी) अपडेट के नाम पर एक नया स्कैम सामने आया है, इसमें गलत स्पेलिंग वाले लिंक भेजकर लोगों के बैंक खातों को खाली किया जा रहा है। हाल ही में पोस्ट ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट से जुड़े एक फर्जीवाड़े का खुलासा किया। इसमें बताया गया कि स्कैमर्स व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजते हैं, इस लिंक पर लिखा होता है— ‘एसबीआई क्रेडित कार्ड ई-केवाईसी अपडेट’। लेकिन लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं, बल्कि एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंचा है। ये फर्जी वेबसाइट आमतौर पर फ्री वेबसाइट-बिल्डिंग प्लेटफॉर्म पर बनाई जाती है, जहां यूजर से उसकी पर्सनल और वित्तीय जानकारी मांगी जाती है। जैसे ही कोई व्यक्ति अपनी डिटेल्स इसमें भरता है, साइबर अपराधी उस जानकारी को तुरंत एक्सेस कर बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। कैसे बचें साइबर फ्रॉड से? सबसे पहले अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें। बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान कभी भी व्हाट्सएप या एसएमएस पर केवाईसी अपडेट के लिए लिंक नहीं भेजते। लिंक में गलत स्पेलिंग होने पर सतर्क रहें। कोई भी वित्तीय जानकारी कभी भी अनजान वेबसाइट पर न डालें। अगर आपको कोई संदिग्ध लिंक मिले, तब तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.