मंच हो या संसद पीएम मोदी झूठ बोलना नहीं भूलते: राहुल गांधी

24

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की एक सबसे बड़ी खास बात है कि वो मंच लेकर संसद तक झूठ बोलना नहीं भूलते हैं। राहुल गांधी ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधे जाने के बाद उन पर पलटवार किया।राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को ‘आउटडेटेड और आरक्षण का ‘जन्मजात विरोधी बताया तथा उसके ‘पतन के लिए संवेदनाएं प्रकट करते हुए ‘प्रार्थना की कि वह अगले आम चुनाव में 40 सीट बचा ले। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उन्हें ‘कांग्रेस के युवराज के नाम से संबोधित करते हुए उन्हें ऐसा ‘नॉन स्टार्टर बताया जो न तो ‘लिफ्ट हो पा रहे हैं और ना ही ‘लांच। राहुल गांधी ने ‘एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘चुनावी मंच हो या संसद, प्रधानमंत्री का हर भाषण सिर्फ ‘झूठ का अंबार होता है। वह अपने झूठ, अपनी तालियों और अपनी मीडिया के बीच इतने मग्न हो गए हैं कि जनता से जुड़ा हर सवाल उन्हें क्रोधित कर देता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रोध विकास की नहीं, विनाश की गारंटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.