रिहायशी क्षेत्र में घुसा भालू, भागते समय गिरा कुएं में, वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

30
शहडोल। जिले के वन परिक्षेत्र अमझोर के पोंडी गांव में एक भालू अचानक रिहायशी क्षेत्र में घुस आया। भालू यहां रहने वाले कमला सहीश के घर में घुस गया, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया, साथ ही चीख-पुकार भी शुरू हो गई।
कुएं से निकाला गया सुरक्षित
बताया जा रहा है कि लोगों की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला। इसी दौरान घर की बाड़ी में बने कुएं में भालू गिर गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद अमझोर वन परिक्षेत्र की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और भालू को कुएं से सुरक्षित निकाला गया, इसके बाद भालू को जंगल की ओर छोड़ दिया गया। बता दें कि जैतपुर व अमझोर वन परिक्षेत्र में भालूओं की संख्या अधिक है, जिससे आए दिन भालू रिहायशी इलाकों में शहद खाने के लिए इन इलाकों में आते है, जिन्हें अक्सर देखा जाता है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.