Kainchi Dham आने वाले सावधान! बाबा नीम करोली महाराज के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट, श्रद्धालुओं को ठगने वाला समयदीन खान चढ़ा पुलिस के हत्थे
नैनीताल। राजस्थान में बैठे नटवरलाल ने Kainchi Dham आश्रम में कमरे बुक कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से आनलाइन ठगी की। श्रद्धालु कमरे बुक कराकर जब कैंची धाम पहुंचे तो ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद मामला मंदिर समिति व ट्रस्ट के बाद पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस व एसओजी ने राजस्थान में दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस एक नटवरलाल को उठाकर हल्द्वानी ले आई है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले का जल्द पर्दाफाश किया जा सकता है। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज का विश्व प्रसिद्ध आश्रम है, जहां देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आस्था जुड़ी है।
एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सुरागरसी पतारसी करते हुए अलवर भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गयी और 23 वर्षीय समयदीन खान पुत्र इस्लाम खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान को हिरासत में लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त 4 मोबाईल व फर्जी सिमों को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया।
सेवकों व साधु संतों के विश्राम के लिए हैं कमरे
हाल में कई नेता, अभिनेता व क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बाबा के दर्शन कर चुके हैं। असल में मंदिर परिसर में कुछ कमरे सेवकों व साधु संतों के विश्राम के लिए बनाए गए हैं। बाकी श्रद्धालुओं को यहां पर ठहराने के कोई इंतजाम नहीं हैं, मगर पिछले कुछ दिनों से एक नटवरलाल ने फर्जी वेबसाइट बनाई और मंदिर परिसर में ठहरने के लिए कमरे बुक कराने का झांसा दिया। कमरों में ठहरने के लिए बाहरी राज्यों के कई श्रद्धालुओं ने आनलाइन बुकिंग कर उसका पेमेंट कर दिया। इससे ठग ने हजारों-लाखों रुपये ठग लिए। जब पीड़ित पहुंचे तो पता चला यहां पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। श्रद्धालुओं ने यह बात मंदिर समिति-ट्रस्ट को बताई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने टीम गठित की। आरोपितों को सर्विलांस के माध्यम से ढूंढा गया।