राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा
-दीया और बैरवा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ -प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ली शपथ
जयपुर। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने शपथ ले ली है। वहीं, डिप्टी सीएम के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री समेत दोनों डिप्टी सीएम शपथ दिलवाई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के रुप में भजनलाल शर्मा को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलवाई। इसी बीच दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। शुक्रवार को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अनेक भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
इसी के साथ भजनलाल शर्मा के तौर पर राजस्थान को 33 साल बाद कोई ब्राह्मण मुख्यमंत्री मिला है। गौरतलब है कि सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा में पहुंचे और पहली ही बार में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी है।