भारत गौरव रेल के यात्रियों को फ़ूड पॉइजनिंग, 40 लोग हुए भर्ती

11

पुणे। चेन्नई से पुणे आ रही भारत गौरव यात्रा ट्रेन में फूड पॉइजनिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार करीब 40 यात्री फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं और सभी यात्रियों को इलाज के लिए पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि सभी यात्रियों की हालत स्थिर है. जहरखुरानी की इस घटना से सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह भारत गौरव यात्रा ट्रेन चेन्नई से पुणे आ रही थी. यह विशेष ट्रेन आधी रात के आसपास पुणे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तभी ट्रेन में कुछ यात्रियों को अचानक उल्टी और जी मिचलाने की समस्या होने लगी. इसलिए उन्हें प्लेटफार्म पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद इन यात्रियों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल भले ही रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में पैंट्री कार हटा दी है, लेकिन इस स्पेशल ट्रेन में खानपान की सुविधा दी गई है. हालांकि यात्रियों को ताजा खाना नहीं मिलने की कई बार शिकायत की गई है. अक्सर सुबह का भोजन पैकेट शाम को, रात को दिया जाता है। इससे ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसलिए रेल यात्रियों द्वारा अनुरोध किया गया है कि रेलवे प्रशासन पेंट्रीकारों को फिर से शुरू करे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.