Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नई दिल्ली। महाकाल सहित सात ज्योतिर्लिंग दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है। यह ट्रेन 12 मई 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 रात/13 दिन की यात्रा के साथ शुरू होगी। ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन दिल्ली से चलकर सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर (नासिक), उज्जैन (महाकालेश्वर), ओंकारेश्वर, भड़केश्वर, रामेश्वरम आदि को कवर करेगी। ट्रेन में प्रथम श्रेणी (एसी), द्वितीय श्रेणी (एसी 2-टियर) और सामान्य श्रेणी (स्लीपर) के कोच होंगे। यात्रा के दौरान भोजन और आवास की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा। सामान्य श्रेणी के टिकट की कीमत 27,455 रुपये, द्वितीय श्रेणी की 38,975 रुपये और प्रथम श्रेणी के टिकट की कीमत 51,365 रुपये होगी। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।