Bharat Jodo Nyay Yatra: मुरादाबाद में कल पदयात्रा, राहुल को मिलेगा बहन प्रियंका का साथ, जनता से करेंगे संवाद

128
मुरादाबाद/अमरोहा। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद में शनिवार को निकलेगी। इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। कांग्रेस पदाधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसलिए उनकी सुरक्षा में छह सरकारी वाहन लगेंगे।
राहुल गांधी के साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के साथ पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी छह वाहनों के साथ मौजूद रहेंगे। डीएम ने न्याय यात्रा की सुरक्षा के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के अलावा न्याय यात्रा के आसपास मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग की जांच करेंगे। विद्युत विभाग के अधिकारी भी अपनी ड्यूटी निभाएंगे, ताकि विद्युत कटौती न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी भी वीआईपी के लिए व्यवस्था तैयार रखेंगे। रविवार को यात्रा अमरोहा से गुजरेगी। इसके चलते शहर में जाम लग सकता है।
जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। कई इलाकों में ट्रैफिक का रूट बदला रहेगा। अमरोहा जिले में यात्रा के  प्रवेश करते ही पाकबड़ा से कैलसा की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को अगवानपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। जबकि कांठ रोड की तरफ से आने वाला कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

उन्हें डाइवर्ट करके नौगांवा सादात बाइपास से याहियापुर की तरफ से निकाला जाएगा। टीएसआई धर्मेंद्र खोखर ने बताया की यात्रा को लेकर व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। लोग शहर में ना आकर वैकल्पिक मार्गो से निकलें। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है। इमरजेंसी में वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग से भी निकलवाया जाएगा।

 

यात्रा का रूट

टीएसआई धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि मुरादाबाद से पाकबड़ा से पायती कलां, रामहट, कैलसा चौराहा, अमरोहा शहर में माया धर्म कांटा, रविदास चौक, आंबेडकर पार्क, गांधी मूर्ति, टीपी नगर के बाद बंबूगढ़ से होते हुए जोया से गजरौला की तरफ रवाना हो जाएगी।

रूट प्लान

– पाकबड़ा से कैलसा की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को अगवानपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
– कांठ रोड से अमरोहा की तरह कोई वाहन नहीं आएगा। उनको डायवर्ट करके नौगांवा सादात बाइपास याहियापुर की तरफ निकाला जाएगा। यहां से वाहनों को धनौरा बाइपास से अमरोहा की तरफ भेजा जाएगा।
– नौगांवा सादात की तरफ से आने वाले वाहनों को रजाकपुर बाइपास पर रोक दिया जाएगा और यहां से डायवर्ट करते बाइपास होते हुए बाहर-बाहर शहर में भेजा जाएगा।
– अतरासी रोड से आने वाले सभी वाहनों को शहर में आने दिया जाएगा। उन्हें नहीं रोका जाएगा।
– यात्रा के दौरान जोया रोड पूरी तरह बंद रहेगा। जोया की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को संभल बाइपास से होकर बंबूगढ़ चौराहा, कांकर सराय रोड, माया धर्मकांटा से शहर में भेजा जाएगा।
– शहर में टीपी नगर की तरफ जाने वाले छोटे बड़े सभी वाहनों को कल्याणपुर चौराहा से रोक दिया जाएगा। उन्हें टीपी नगर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
राहुल गांधी का मुरादाबाद मंडल में कार्यक्रम

राहुल गांधी मूंढापांडे एयरपोर्ट पर 9:35 बजे हेलीकाप्टर से उतरेंगे। इसके बाद 10 बजे मुरादाबाद स्थित जामा मस्जिद भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। न्याय यात्रा कोहिनूर तिराहा तक जाएगी। यहां राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों नेता अमरोहा के लिए रवाना होंगे। डेढ़ बजे अमरोहा पॉलीटेक्निक मैदान में जनसभा होगी। इसके बाद दोनों भाई बहन संभल जिले के चंदौसी में तीन बजे पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद दोनों नेता अनूप शहर डीवाई जाएंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.