मुद्रा योजना को लेकर बजट में बड़ा एलान: सरकार ने 10 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाया, जानें अब कितना ले सकेंगे ऋण
नई दिल्ली। देश में चलने वाली कई तरह की योजनाओं के जरिए गरीब और मध्यम वर्ग को लाभ दिया जाता है। इसके लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है जिसमें से एक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। इसी योजना को लेकर आज यानी 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के दौरान मुद्रा लोन को लेकर एक बड़ा एलान किया। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि ये एलान किया है और किन्हें इसका लाभ मिल सकेगा। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के दौरान एलान किया कि अब मुद्रा लोन 20 लाख रुपये तक मिल सकेगा। जबकि इससे पहले ये लोन सीम 10 लाख रुपये तक की थी। ऐसे में इस घोषणा से मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है।