पटना। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से ली जा रही सिपाही भर्ती के फिजिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। नीतीश सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है। केंद्रीय चयन पर्षद ने अधिसूचना जारी कर कहा कि बीसी व ईबीसी श्रेणी के लिए नॉन क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का प्रमाण पत्र सिपाही भर्ती परीक्षा के विज्ञापन जारी होने से पहले का नहीं रहने पर भी फिजिकल परीक्षा के अयोग्य नहीं किया जाएगा। पर्षद ने स्पष्ट कहा कि एनसीएल और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आधार पर किसी अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट में असफल घोषित नहीं किया जाएगा। इस अधिसूचना के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थियों के इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।