बिहार के राज्यपाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किए महाकाल के दर्शन, सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला

225
उज्जैन। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज रविवार सुबह अमावस्या पर कालों के काल बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर वे करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठे। इस दौरान बाबा महाकाल का जलाभिषेक, पूजन-अर्चन और भस्म रमाने तक के हर एक क्षण को महसूस किया। भस्म आरती के बाद उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन-अर्चन किया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। दर्शन करने के बाद मनीष सियोदिया ने भाजपा पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में सब एक हैं। यहां ऐसी व्यवस्था है कि सब चुनाव लड़ें और जनता अपने नेताओं को चुने। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई चुनाव नहीं जीत पा रहा है तो दूसरे की हत्या कराने, तेजाब फेंकवाने या आग लगाने का प्रयास करे। भाजपा ने कल (शनिवार को) जो किया, वह सबसे घृणित कार्य था। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नेता हैं, जो बड़ी हिम्मत से काम करवाते हैं। लेकिन, भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत नहीं पाती और उन्हें रास्ते से हटाने का प्रयास करती है। बाबा महाकाल से मैंने प्रार्थना की है कि भाजपा और केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें।
परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे बिहार के राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर अपनी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे। नंदी हॉल में बैठकर वे और उनका पूरा परिवार भक्ती में लीन नजर आया। उन्होंने भी चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद लिया। बता दें कि राजेंद्र अर्लेकर बिहार के वर्तमान और 41वें राज्यपाल हैं। वह गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
दर्शन व्यवस्था देखकर खुश हुए राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बाबा महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था देखकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, अब तक मैं कई मंदिरों में दर्शन करने जा चुका हूं, लेकिन महाकालेश्वर मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जहां कहीं भी गंदगी नजर नहीं आती। यहां की साफ-सफाई देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हुई। बाबा महाकाल के दरबार में आने वाले सभी लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें, मैंने यही कामना बाबा महाकाल से की है।
सिसोदिया बोले- सब कुछ शिवमय लग रहा था
भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल के दर्शन कर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा, “बाबा महाकाल की भस्म आरती का अनुभव बेहद खास रहा। भारतीय संस्कृति में शिव निर्माण से लेकर विलीन होने तक की प्रक्रिया के केंद्र हैं। भस्म आरती के दौरान सब कुछ शिवमय लग रहा था।  बाबा महाकाल के चरणों में बैठने का सौभाग्य मुझे मिला। यहां आकर मेरा अहंकार, डर और चिंताएं सब पंचतत्व में विलीन हो गईं। मैंने बाबा महाकाल से देश के सभी बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था की कामना की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.