Weightlifting: बिंदिया ने विश्वकप में जीता कांस्य पदक, ओलंपिक क्वालिफायर के 55 भार वर्ग में उठाया 196 किलो वजन
मीराबाई चानू के 49 किग्रा भार वर्ग में पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली रोमानिया की कैम्बेई मिहाइला-वेलेंटीना ने कुल 201 किग्रा (91 और 110 किग्रा) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता। बिंदियारानी ने क्लीन एवं जर्क वर्ग में 113 किग्रा भार उठाकर रजत पदक भी जीता। कॉन्टिनेंटल, विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन के लिए पदक अलग-अलग प्रदान किए जाते हैं।