सीएम के काफिले में घुसने से रोकने पर भड़का BJP जिलाध्यक्ष, दी आरक्षक को वर्दी उतरवाने की धमकी

178
डिंडौरी। डिंडोरी जिले के बालपुर में 20 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन के दौरान एक विवाद सामने आया। मुख्यमंत्री के काफिले में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के वाहन को रोकने पर तैनात आरक्षक हेमंत कुमार मरावी के साथ अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की गई।
आरक्षक हेमंत कुमार मरावी, जो मंडला जिले के मोहगांव थाने में पदस्थ हैं और बालपुर में सीएम ड्यूटी पर तैनात थे, ने शाहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने जिला अध्यक्ष के वाहन को रोकने का प्रयास किया तो नेताम ने न केवल उन्हें धमकी दी, बल्कि गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की। शिकायत के अनुसार, नेताम ने आरक्षक को वर्दी उतरवा देने की धमकी तक दे डाली। इस दौरान नेताम के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था।

शाहपुर थाना पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के विरुद्ध लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला करने, चोट पहुंचाने और गाली-गलौज करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया।

यह विवाद उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर बालपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर उतरने के बाद जब उनका काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुआ, तभी दोपहर लगभग 3:30 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष का वाहन जबरन काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था। तैनात आरक्षक द्वारा रोकने पर भी नेताम नहीं रुके और विवाद खड़ा हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि जिला अध्यक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.