बोधगया। बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले प्रशिक्षण के नाम पर बोधगया में भाजपा विधायकों को एक जुट करने पांच सितारा होटल बुक कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां पर भाजपा विधायकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इसे लेकर जानकार बता रहे हैं कि भले ही इस कार्यक्रम को भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का नाम दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि इसे ऑपरेशन लोटस के तहत किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के नाम पर भाजपा के विधायक को एकजुट करने की कवायद है। इसे फ्लोर टेस्ट के रूप में बैकअप देने की बात कही जा रही है। बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विधान पार्षद बोधगया पहुंच रहे हैं। सभी नेता पांच सितारा महाबोधी होटल में रुकेंगे। होटल में इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पूरे काम में बिहार भाजपा के विधायक और विधान पार्षदों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार को दी गई है। पूरा होटल भाजपा के नाम से बुक है। इसी होटल के सभागार में एमएलए और एमएलसी के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है।
प्रशिक्षण शिविर के नाम पर भाजपा के विधायक को एकजुट करने की इस कवायद में फ्लोर टेस्ट के रूप में बैकअप देने की बात कहीं जा रही है। गौरतलब हो कि फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। हर एक पार्टी अपने स्तर से अपने विधायकों को एकजुट कर रही है। इसी क्रम में भाजपा ने भी यह तैयारी की है। जानकारी हो कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है, इसी तरह से भाजपा के तमाम विधायकों को ज्ञान भूमि बुलाया गया है। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल हो रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.