27 साल बाद भाजपा लौट रही दिल्ली में, प्रवेश वर्मा पहुंच गए शाह से मिलने
आतिशी जीती पर केजरीवाल और सिसोदिया हारे
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के शुरुआती परिणाम बताते हैं कि दिल्ली में 27 साल के बाद अब एक बार फिर भाजपा दमदार वापसी कर रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व सीएम केजरीवाल भाजपा के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार चुके हैं, जबकि मौजूदा सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं। वहीं मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जा रहे जीत-हार के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 4 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि उसे 44 सीटों पर बढ़त हासिल है। इस प्रकार भाजपा फिलवक्त 48 सीटों पर काबिज होती नजर आ रही है, जो पूर्ण बहुमत के जादुई आंकड़े 36 से बहुत आागे है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि 19 सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए है। इस प्रकार कुल 22 सीटों पर आप काबिज होती दिख रही है। इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट हासिल होती हुई नजर नहीं आ रही है। इस बड़े बदलाव के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। वहीं आप के लिए यह राहत की खबर है कि मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं। इनमें आप के एक और प्रमुख नेता सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं।
प्रवेश पहुंचे शाह से मिलने
पूर्व सीएम केजरीवाल को हराने वाले भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए। दिल्ली जीत का जश्न भाजपा मुख्यालय में साफ दिखाई दे रहा है। जीत हार की बात करें तो नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के अरविंद केजरीवाल भाजपा के प्रवेश वर्मा से हार चुके हैं। जंगपुरा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया तरविंदर सिंह मारवाह से हारे हैं, जबकि कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत हासिल की है।