MCD के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन चलाई, अब तक 7 गिरफ्तार
राव कोचिंग संस्थान पहुंचे LG वीके सक्सेना, प्रदर्शनकारी छात्रों से की बात
नई दिल्ली। 27 जुलाई को राव कोचिंग इंस्टिट्यूट में पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इसके बाद से दिल्ली में भाजपा और आप का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जा रही है। दिल्ली नगर निगम को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इन्हीं सब के बीच भाजपा ने आप कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरु किया है। MCD ने एक जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर आज सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। उधर, AAP हेडकॉवर्टर के पास भाजपा ने प्रदर्शन किया। दरअसल, MCD में AAP का बहुमत है। भाजपा ने आरोप लगाया कि MCD की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने वॉटर कैनन चलाई। इधर, AAP कार्यकर्ताओं ने MCD कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। AAP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि MCD कमिश्नर की लापरवाही के कारण जलभराव हुआ और 3 स्टूडेंट की मौत हुई।
चार पहिया वाहन ने तोड़ा गेट, संस्थान में एक साथ करीब चार फीट घुसा पानी: छात्र पवन गुप्ता
प्रत्यक्षदर्शी छात्र पवन गुप्ता ने कहा, ‘जब यह घटना घटी तो मैं यहीं था। मेरा कोचिंग सेंटर ठीक सड़क के उस पार है। मैंने पानी कम होने का करीब ढाई घंटे तक इंतजार किया। एक चार पहिया वाहन यहां से गुजरा, जिससे एक लहर (उच्च दबाव) पैदा हुई, जिसने (संस्थान का) दरवाजा तोड़ दिया। संस्थान में एक साथ करीब चार फीट पानी घुस गया। जब उन्होंने देखा कि अंदर पानी भर रहा है तो क्या उन्हें (संस्थान को) छात्रों को नहीं बचाना चाहिए था।’
मेयर शैली ओबेरॉय ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर से संबंधित मुद्दों पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक आज दोपहर तीन बजे सिविक सेंटर स्थित उनके कार्यालय में होगी।
दिल्ली सरकार की लापरवाही से गई जान: बांसुरी स्वराज
राजेंद्र नगर की घटना के बारे में लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “..वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई..एक दशक से आप दिल्ली में सत्ता भोग रही है, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले दो सालों से दिल्ली नगर निगम आम आदमी पार्टी के आधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके आधीन है..मैं गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध करती हूं।”