सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने का औपचारिक एलान, अश्विनी वैष्णव के नामांकन को ओडिशा में BJD का समर्थन
MP में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित, डॉ. मुरुगन, उमेश नाथ, माया नारोलिया और बंसीलाल के नामों का ऐलान; मीनाक्षी हो सकती हैं कांग्रेस कैंडिडेट
डिप्टी सीएम शुक्ल बोले- कांग्रेस में सामंजस्य नहीं
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस का राज्यसभा उम्मीदवार अब तक घोषित न होने को लेकर कहा, कांग्रेस की बड़ी दुविधा में है। आपसी सामंजस्य की कमी भी दिखती है, इसलिए कैंडिडेट घोषित नहीं कर पा रहे। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, कांग्रेस अपने अंदर मची हुई भगदड़ से परेशान है। उसको लगता है कि राज्यसभा की घोषणा एक बार फिर से भगदड़ का बड़ा कारण न बन जाए, जिसमें हो सकता है उनके कुछ बड़े लोगों से ही उनका हाथ खोना पड़ जाए। शायद कांग्रेस के मन में इस तरह होगा।
कटारे बोले- हम बीजेपी के पिछलग्गू नहीं
राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने के मामले में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, हम BJP के पिछलग्गू नहीं हैं। इलेक्शन कमीशन ने एक डेट फिक्स की है। उस हिसाब से हम उम्मीदवार घोषित करेंगे। हमारी पार्टी अपने हिसाब से काम करती है।