नई दिल्ली। इस वक्त भारत में मेरठ हत्याकांड की काफी चर्चा हो रही है। सौरभ और मुस्कान ने लव मैरिज की थी। दोनों की एक बेटी भी थी। लेकिन कुछ समय बाद मुस्कान को साहिल नाम के शख्स से प्यार हो गया। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर अपने पति को बेरहमी से मार दिया। इसके बाद शव को ब्लू रंग के ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया। इससे पहले शव को कई टुकड़े में भी काट दिया था। इस खबर की जितनी चर्चा हो रही है, उससे ज्यादा चर्चा में ये नीले रंग का ड्रम। सोशल मीडिया पर इस ड्रम के कई वीडियो शेयर किये जा रहे हैं।
जब से मेरठ हत्याकांड सामने आया है, तब से सोशल मीडिया पर नीले ड्रम की खूब चर्चा है। कई रील इस ड्रम पर शेयर किए जा चुके हैं। कई कंटेंट क्रिएटर्स ने इस नीले ड्रम को दिखाते हए वीडियो बनाया है जिसमें इसे देखते ही लोगों के होश उड़ रहे हैं। हालांकि, इस बेहद संगीन जुर्म में लोग जिस तरह से फनी कंटेंट बना रहे हैं, उसे देखकर कई ने इसे गलत ठहराया। कई के मुताबिक, अगर इस ड्रम में पति की जगह पत्नी की लाश मिली होती तो ऐसे फनी कंटेंट नहीं बनाए जाते।
जब से ये मामला सामने आया है, तब से इस मामले में हर दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। कभी इसे ब्लैक मैजिक से जोड़ा जा रहा है तो कभी लव बर्ड्स के मर्डर के बाद के रोमांस की चर्चा हो रही है। लोग बेहद हैरान हैं कि जब लव मैरिज का ऐसा अंजाम हो सकता है तो फिर अरेंज मैरिज की तो बात ही छोड़ दीजिये।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.