Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह मध्यप्रदेश का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां कोड-ई श्रेणी के विशाल बोइंग 777-300 ईआर विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग और टेकऑफ किया गया। 25 मार्च को इंडियन एयरफोर्स ने भोपाल एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग और टेकऑफ किया। यह विमान 17 घंटे लगातार उड़ान भर सकता है। बता दें कि यह पहली बार है, जब मध्यप्रदेश की धरती पर इस स्तर के विमान का संचालन हुआ है। इस अत्याधुनिक विमान का उपयोग मुख्य रूप से लंबी दूरी की उड़ानों और विशेष वीवीआईपी परिवहन के लिए किया जाता है। भारत में आमतौर पर इस श्रेणी के विमान भारतीय वायुसेना और प्रधानमंत्री की उड़ानों में देखे जाते हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर इस परीक्षण ने अंतरराष्ट्रीय और बड़े विमानों के संचालन के लिए उसकी क्षमताओं को मजबूत किया है।