भोजपुर की एक फैक्टरी में बॉयलर फटा, तीन कर्मचारियों की मौत

14
गाजियाबाद। गाजियाबाद में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां भोजपुर थाना क्षेत्र के गौ अतरौली में स्थित नॉर्दर्न ईस्टर्न रबर एंड रोल फैक्टरी में बॉयलर फट गया। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बॉयलर फटने से तीन कर्मियों योगेन्द्र कुमार, अनुज और अवधेश कुमार की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य को हल्की चोट आई है। 28 मार्च की सुबह साढ़े 5 बजे चौकी अतरौली थाना भोजपुर अंतर्गत स्थित एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से हादसा हो गया।  मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। परिजनों को समझाया जा रहा है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.