जबलपुर। नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने से बीती रात हड़कंप मच गया। यह गाड़ी इंदौर से चलकर वाया जबलपुर होते हुए बिलासपुर को जाती है। मामले की जानकारी लगते ही ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन के ठीक बाद पढ़ने वाले मिसरोद स्टेशन पर रोका गया। इस मामले में आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रशांत कुमार यादव ने बताया कि नर्मदा एक्सप्रेस के आखिर में लगे जनरल कोच में बम की बाउंस कॉल थी। वही मामले की जानकारी लगते ही मौके पर जीआरपी पुलिस एवं में मिसरोद थाने की पुलिस भी पहुंच गई। साथ ही तत्काल चेकिंग के लिए स्पॉट पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड पहुंचा। लगभग 3 घंटे तक ट्रैन को मिसरोद पर खड़े कर सघन जांच की गई। इसके बाद रात लगभग 2 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
लगभग 6 घंटे देरी से पहुंची जबलपुर
ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। और एकाएक सब बाहर निकलने लगे।वही जबलपुर स्टेशन पर सुबह 4:10 मिनिट पर पहुंचने वाली यह गाड़ी सुबह लगभग 9:40 पर पहुंची। जिसके चलते यात्रियों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ा। बहरहाल जीआरपी ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।