AI से मुस्कान संग बनाया ब्रह्मपुरी थानेदार का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, डरावना दिखा प्रेमी साहिल

23
मेरठ। मेरठ में प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने की आरोपी मुस्कान रस्तोगी का ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से यह वीडियो बनाकर अपलोड किया गया है। पुलिस वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी को तलाश कर रही है। ब्रह्मपुरी थाने के एसएसआई कर्मवीर सिंह की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने के मकसद से किसी प्रियांशु नाम के व्यक्ति की आईडी से आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इसमें थाना प्रभारी को एक महिला को किस करते हुए दर्शाया गया है।
मुस्कान और साहिल का एक डरावना वीडियो भी पोस्ट किया
इसके अलावा भी इस आईडी पर साहिल और मुस्कान से संबंधित कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। एक आपत्तिजनक वीडियो आरोपी सहित शुक्ला का भी है। जबकि मुस्कान और साहिल का एक डरावना वीडियो भी पोस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ये वीडियो पोस्ट किए हैं। एक अन्य फेसबुक आईडी से भी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो क्लिप छवि खराब करने के साथ लोगों को गुमराह भी कर रहे हैं। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
देशभर में बनाए जा रहे मीम और रील 
सौरभ राजपूत की हत्या का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना है। तभी से ही इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग रील और मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं। ये काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। नीले ड्रम की रील और मीम की सोशल मीडिया पर भरमार हो गई है। इसके अलावा अन्य महिलाओं के वीडियो को भी मुस्कान के नाम से तैयार कर वायरल किया गया है। कई लोग किसी की निर्मम हत्या पर इस तरह उपहास करने को गलत मान रहे हैं। जबकि काफी संख्या में लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.