Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भारत के 8 पूर्व नौ सैनिकों को कतर की एक अदालत में मौत की सजा सुनाई है। यह ऑठो पूर्व नौ सैनिक कतर की अलग-अलग जेलों में कैद हैं।जिन 8 पूर्व नौसेना अफसरों को मौत की सजा दी गई है उनके नाम कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टेन सौरभ वशिष्ठ, कैप्टेन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी, कमांडर सुग्नाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और सेलर रागेश है । इस पूरे मामले को लेकर भारत सरकार ने हैरानी जाहिर की है। उन्हें छुड़ाने के लिए कानूनी रास्ते खोजे जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि हम जजमेंट की डिटेलिंग का इंतजार कर रहे हैं।
अब तक सार्वजनिक नहीं किया दोष
कतर सरकार ने 8 भारतीयों पर लगे आरोपों को अब तक सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि सॉलिटरी कन्फाइनमेंट में भेजे जाने से यह चर्चा है कि उन्हें सुरक्षा संबंधी अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल दिसंबर 2022 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बताया था कि पूर्व नौसैनिकों की रिहाई एक संवेदनशील मामला है। यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है।