नई दिल्ली। अडानी मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने का कोई अवसर हाथ से जाने नहीं दे रहा है। खासकर कांग्रेस संसद के अंदर बाहर मिल रहे मौके को हाथ से नहीं गंवाना चाहती है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अडानी का मुद्दा सदन में फिर गूंजा है। विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा किया। हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई।
यहां कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर संसद के बाहर भी आवाज बुलंद की है। विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में संविधान की लाल कॉपी लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी संविधान की लाल कॉपी हाथ में लिए नजर आईं हैं। विपक्षी सांसद मुंह पर काला मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए हैं।
गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह हंगामें की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे सप्ताह गतिरोध टूटा, लेकिन अंतिम दिन शुक्रवार को पुन: हंगामा देखने को मिला है। इस समय विपक्ष के सदस्य अडानी मामले के साथ ही संभल हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर काफी आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के अंदर ही नहीं बाहर भी अडानी मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में राहुल की बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ मिलकर अडानी मामले को बड़ा मुद्दा बनाने में जुटी हुई हैं। भाई-बहन की यह जोड़ी मौजूदा समय में केंद्र सरकार पर एक के बाद एक तीखे तीर छोड़ रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.