जबलपुर । लोगों को पक्की सड़क, नाली एवं बिजली जैसी सुविधाएं देने का वादा कर बिल्डरों द्वारा लोगों को मकान बेच दिए गए। लेकिन धीरे-धीरे समय गुजरने के बाद जब लोगों को यह एहसास हुआ कि बिल्डरों ने उन्हें धोखा दिया है, तो उन्होंने आक्रोशित होकर बिल्डरों के खिलाफ विरोध स्वरूप मशाल जूलूस निकाला। यह मामला गोहलपुर स्थित अमखेरा क्षेत्र के 40 फीट कॉलोनी का है। जहां पर स्थानीय लोगों ने बिल्डरों के खिलाफ आज सोमवार को पुतला दहन कर मशाल जूलूस निकाला। इस संबंध में क्षेत्र के मोहम्मद हुसैन ने बताया कि बिल्डरों द्वारा क्षेत्रीय लोगों को यह कहकर मकान एवं प्लॉट बेचे गए थे, कि जल्द ही उनके क्षेत्र में पक्की सड़क, नाली एवं बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। परंतु कई माह गुजरने के बाद भी क्षेत्र के हालात जस के तस है।
बढ़ रही आपराधिक गतविधियां
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट न होने के कारण रात के वक्त घनघोर अंधेरा छा जाता है। जिसका असामाजिक तत्व फायदा उठाते हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि लाईट न होने के कारण शाम धलते ही वे घर से निकलने में डरते है। इसके अलावा बरसात में सड़क एवं नालियां न होने के कारण हर जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन की है कि यदि उनके क्षेत्र में जल्द ही ध्यान नहीं दिया जाता है वे उग्र आंदोलन करेंगें। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के हसीब खान, सलीम हांफी, नदीम, नसीम वकील सहित कई लोग उपस्थित रहे।