चंदौसी। संभल में अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर प्रशासन फिर से सक्रिय हो रहा है। अगले दो-तीन दिनों में अतिक्रमण पर नगर पालिका के बुलडोजर चलने की संभावना है। यह अभियान चिन्हित किए गए अतिक्रमण के साथ शहर के प्रमुख इलाकों में शुरू किया जाएगा, जहां अवैध निर्माणों और अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने शहर में आठ नवंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया और इस दौरान बुलडोजर चलवाकर नाले व सडक़ पर बनी दुकानों को ध्वस्त किया गया और स्लैब, टिनशेड आदि किए अतिक्रमण को धरासाई कर दिया। लेकिन यह अभियान 16 दिन तक चला और फिर डिप्टी कलेक्टर कुंभ में चले गए।
अतिक्रमण हटाओ अभियान
कुछ दिन रुकने के बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हो गया और नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार सोनकर की मौजूदगी में नगर पालिका टीम ने अवैध रूप से नाले पर बनी दुकानों को बुलडोजर से तोड़ गया, लेकिन पिछले लगभग दस दिन से अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद हो गया और तेजी से गरज रहा बुलडोजर भी शांत हो गया। अतिक्रमण अभियान के बंद होने के बाद कुछ लोग तो चिन्हित किए अतिक्रमण को हटा रहे है लेकिन कुछ लोगों ने हटा अतिक्रमण फिर से करना शुरु कर दिया है। जिससे अतिक्रमण हटाने वाले लोगों में रोष व्यक्त है। ईओ कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि लक्ष्मणगंज में बावड़ी की खुदाई में कर्मचारी व लेवर लगी हुई है इसलिए अतिक्रमण अभियान नहीं चला है लेकिन अब शीघ्र ही दो यात तीन दिन में फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया जाएगा।