Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
शहडोल। शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झींक बिजुरी चौकी के ग्राम कोटा में एक गरीब के आशियाने में गांव के ही रहने वाले एक दबंग ने आग लगा दी। इससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया। जबकि परिवार के सदस्यों ने किसी तरह घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
परिजनों ने भागकर बचाई अपनी जान
जानकारी के अनुसार ग्राम कोटा निवासी मंत्री बाई गोड के घर में सत्येंद्र उर्फ छोटू मिश्रा ने रंजिश में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार सत्येंद्र मिश्रा उसी गांव में रहता है किसी बात को लेकर महिला से उसका विवाद हुआ था, जिसको लेकर सत्येंद्र महिला के घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए उसके घर में आग लगाकर भाग गया। समय रहते आदिवासी महिला और उसके परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल गए, नहीं तो कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। जिसके बाद पीड़ित महिला पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार ने बताया कि महिला के घर में आगजनी की घटना घटी हुई है। महिला ने युवक के विरुद्ध शिकायत की है, आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।