जबलपुर : भंडारे का खाना बनते वक्त ख़ौलती कढ़ाई में जा गिरा युवक, हालत गंभीर

220

 

जबलपुर। भंडारे का खाना बनने के दौरान एक युवक खोलती हुई कढ़ाई में जा गिरा। यह घटना हनुमान ताल थाना अंतर्गत खेरमाई मंदिर की है। घटना के बाद आनन-फानन में युवक कों स्थानीय लोग जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहाँ उसका इलाज जारी है। इस मामले में हनुमान ताल थाना प्रभारी ने बताया कि खेर माई मंदिर में भंडारा चल रहा था। बीती रात लगभग 1:30 बजे कढ़ाई में से पुरी निकालते वक्त हनुमान ताल निवासी 26 वर्षीय अभय वर्मा नामक युवक कढ़ाई के पास खड़े होकर आग तापने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह खोलती हुई कढ़ाई में जा गिरा।

60 प्रतिशत हिस्सा जला

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक का 60 प्रतिशत शरीर का हिस्सा जल चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.